नशा तस्करों के विरोध में दून पुलिस एक्शन मोड में

नशा तस्करों के विरोध में दून पुलिस एक्शन मोड में

उत्तराखंड वाणी राहुल वर्मा 

????नशा तस्करों के विरुद्ध एक्शन मोड में #दून_पुलिस,

 

???? अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त 01 महिला अभियुक्ता सहित 05 अभियुक्तों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दून पुलिस ने किया गिरफ्तार,

 

????अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 05 पेटी अंग्रेजी/देशी शराब तथा 500 ग्राम अवैध गांजा हुआ बरामद,

 

 ➡️ माo_मुख्यमंत्री_उत्तराखंड के "ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025" के विजन को साकार करने हेतु #वरिष्ठ_पुलिस_अधीक्षक_देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों/शराब की तस्करी/बिक्री में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश निर्गत किए गए हैं।निर्देशों के अनुपालन में दून पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही का विवरण निम्नवत है। 

 

#कोतवाली_ऋषिकेश

????ऋषिकेश पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक: 19/20-08-25 को ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत अलग-अलग स्थानों से 03 अभियुक्तों (1)- लाल बहादूर साहनी पुत्र स्व0 श्री गणेश साहनी निवासी: चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश, देहरादून, (2)- मोहित मेहरा पुत्र राजेन्द्र मेहरा निवासी:गुमानीवाला, ऋषिकेश, (3)- निशान्त पुत्र स्व0 श्री ओमप्रकाश,स्थायी पता कादरपुर,रायपुर, जिला बिजनौर, उ0प्र0, हाल पता अपर गंगा नगर सोमेश्वर मंदिर के पास ऋषिकेश देहरादून को लगभग 04 पेटी अवैध अंग्रेजी/देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

 

#थाना_नेहरूकॉलोनी

????दिनांक 19/08/2025 को नेहरुकालोनी पुलिस द्वारा दौराने चैकिंग सपेरा बस्ती निकट आकाशवाणी हरिद्वार रोड के पास से अभियुक्ता परमेशा पत्नी देशराज निवासी सवेरा बस्ती निकट रिस्पना पुल, थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून को 500 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया तथा दिनांक 19/08/2025 को दौराने चौकिंग जोगीवाला चौक के पास से पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित कुमार पुत्र दिनेश लाल, निवासी पौड़ी, हाल- मोहकमपुर, नेहरू कॉलोनी, देहरादून को 56 पवे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।